बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में आयोजित 32वें कालचक्र पूजा में सोमवार को भाग लिया और तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का प्रवचन सुना।
पटना से दोपहर में कालचक्र मैदान पहुंच मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भाग लिया। बीते 10 दिनों से चल रही कालचक्र पूजा कार्यक्रम के समापन समारोह में मंगलवार को मुख्यमंत्री भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि विश्व शांति और बंधुत्व की कामना के साथ कालचक्र पूजा कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें में देश भर से दो लाख से भी अधिक श्रद्धालु भाग लेने बोधगया आये हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलाई लामा के सम्मान में सोमवार को राजकीय भोज का आयोजन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें