प्रियंका का राहुल के लिए भावपूर्ण अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 16 जनवरी 2012

प्रियंका का राहुल के लिए भावपूर्ण अपील



भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों अमेठी और रायबरेली के तीन दिवसीय दौरे पर प्रियंका वढेरा गुरुवार को अमेठी पहुंचीं. अमेठी पहुंची प्रियंका वढेरा ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से भावनात्मक अपील की. प्रियंका ने मुंशीगंज में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि सभी लोग राहुल भइया की साख बचाएं. साथ ही कई वर्षों से क्षेत्र का दौरा न कर पाने को लेकर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए आप लोग चाहें तो मुझे डांट लीजिए.


उत्तर प्रदेश में चुनाव तिथियों के नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका वढेरा ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अपने जनसंपर्क कार्यक्रमों को तेज कर दिया है.प्रियंका की तीन दिन की यात्रा फिलहाल सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और अमेठी में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों तक सीमित है. इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में कुल दस विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें से सात सीटें कांग्रेस के पास हैं. प्रियंका 2 फरवरी से फिर अमेठी की यात्रा करेंगी. मालूम हो कि अमेठी में 15 और रायबरेली में 19 फरवरी को मतदान होना है. 2002 में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिली थीं, 2007 में जब प्रियंका वढेरा ने प्रचार किया तो सात सीटें समेत कांग्रेस ने 2007 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में 22 सीटें जीती थीं.

कोई टिप्पणी नहीं: