गूगल प्लस नौ करोड़ लोगों की पसंद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जनवरी 2012

गूगल प्लस नौ करोड़ लोगों की पसंद.


इंटरनेट कंपनी गूगल की सोशल नेटवर्किंग सेवा गूगल प्लस का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या नौ करोड़ से अधिक हो गई है। कंपनी ने जून 2011 में इसे शुरू किया था। हालांकि आम लोगों को इससे इस्तेमाल की अनुमति 20 सितंबर को प्रदान की गई।  
     
शुरुआत में गूगल प्लस सेवा से केवल आमंत्रण मिलने पर ही जुड़ा जा सकता था। सबसे आश्चर्य जनक बात यह है कि चर्चित वेबसाइट फेसबुक को नौ करोड़ लोगों को अपने साथ जोड़ने में करीब चार साल लगे थे। 2004 में शुरू किए गए फेसबुक से फिलहाल करीब 80 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।
     
कंपनी के तिमाही परिणाम की घोषणा करते हुए गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी पेज ने कहा कि गूगल प्लस की वृद्धि से मैं अत्यंत उत्साहित हूं। इससे जुड़ने वाले लोगों की संख्या विश्व स्तर पर नौ करोड़ हो गई है जो कि तीन महीने की गई घोषणा के मुकाबले दोगुने से अधिक है। हम लोग गूगल प्लस के जरिये इस्तेमालकर्ताओं के साथ बेहतर संबंध बनाएंगे। 
    

कोई टिप्पणी नहीं: