
झारखण्ड के गिरडीह जिले में सोमवार सुबह कोहरे के कारण बस और ट्रक की टक्कर होने से दो महिलाओं समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर कम से कम 50 यात्रियों को लेकर जा रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। दो घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से कोलकाता जा रही थी। बस में सवार लोग मकर संक्रांति के मौके पर गंगा सागर में पवित्र स्नान के लिए जा रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें