जनरल की अर्जी पर सुनवाई टली. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

जनरल की अर्जी पर सुनवाई टली.


उम्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में जनरल वी के सिंह की अर्जी पर सुनवाई 10 फरवरी तक टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को अपने उस फैसले पर फिर से विचार करने के लिए हफ्ते भर का वक्‍त दिया है जिसके तहत सरकार ने जन्‍मतिथि में किसी तरह के बदलाव करने से इनकार करते हुए सेनाध्‍यक्ष की अर्जी खारिज कर दी थी। कोर्ट ने एटॉर्नी जनरल से पूछा कि क्‍या आप बीते 30 दिसंबर के अपने आदेश पर कायम हैं?

सरकार यदि अपने रुख पर कायम रहेगी तो अगले हफ्ते यानी अगले शुक्रवार को अदालत इस मामले की सुनवाई करेगा। सेना प्रमुख ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट की टिप्‍पणी से खुश हैं। सरकार ने दिसंबर से पहले जुलाई में भी सेना प्रमुख की अर्जी ठुकराई थी। कोर्ट के सरकार की ओर से सेना प्रमुख की अर्जी ठुकराने के तरीके और मौजूदा रुख पर असंतोष जताया है और सरकार को गलत प्रक्रिया अपनाने के लिए फटकार लगाई है। अदालत ने इस पर भी कड़ा रुख अपनाया कि सरकार ने एटॉर्नी जनरल को दो बार शिकायत क्‍यों भेजी। कोर्ट ने सरकार को 30 दिसंबर का आदेश वापस लेने पर विचार करने की सलाह दी है। 

जानकार मानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट नहीं चाहता कि सरकार और सेना के बीच किसी तरह की कलह हो। ऐसी भी संभावना है कि कोर्ट में अगली सुनवाई के पहले सरकार और जनरल के बीच बातचीत हो और मामला सुलझ जाए। जानकार कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट सरकार को एक संकेत दे रहा है कि उसके पास अपनी साख बचाने का अभी एक और मौका है। इससे पहले अदालत की कार्रवाई आज शुरू हुई तो उम्र विवाद मामले पर सुनवाई थोड़ी देर के लिए टालनी पड़ी। जनरल सिंह के वकील कोर्ट में मौजूद में नहीं थे। इस पर अदालत ने फैसला किया कि जरूरी मामलों पर सुनवाई करने के बाद उम्र विवाद पर सुनवाई की जाएगी। करीब डेढ़ से दो घंटे बाद इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई।

जनरल सिंह ने अपने जन्म सम्बंधी दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा है कि उनका जन्म 1951 में हुआ था और इस तरह उन्हें मार्च 2013 में सेवानिवृत्त होना है। रक्षा मंत्रालय में मौजूद दस्तावेज बताते हैं कि जनरल सिंह वर्ष 1950 में पैदा हुए और इस हिसाब से मार्च 2010 में सेना प्रमुख बनने वाले सिंह को इस वर्ष के मई महीने में सेवानिवृत्त होना है। सरकार ने बीते 21 जुलाई को आदेश जारी कर कहा कि जनरल सिंह की जन्‍मतिथि 10 मई 1950 ही मानी जाए। हालांकि सेना प्रमुख ने सरकार के इस आदेश के खिलाफ वैधानिक शिकायत दर्ज कराई। 

जनरल सिंह ने रक्षा मंत्रालय में दर्ज शिकायत में आधिकारिक रिकॉर्ड में अपने जन्म का वर्ष ठीक करते हुए इसे 1950 के बजाय 1951 करने का अनुरोध किया था। लेकिन मंत्रालय ने दिसम्बर में इसे खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पिछले सप्ताह रक्षा मंत्रालय ने एडजुटेंट जनरल, सैन्य सचिव और रक्षा मामलों के महालेखा नियंत्रक को पत्र लिखकर अभिलेखों में सिंह की आधिकारिक जन्म तिथि 10 मई 1950 करने को कहा। 


कोई टिप्पणी नहीं: