पैसेंजर ट्रेन की जेसीबी मशीन से टक्कर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

पैसेंजर ट्रेन की जेसीबी मशीन से टक्कर.


असम में गुवाहाटी के करीब चिल्लारी पैसेंजर ट्रेन की जेसीबी मशीन से टक्कर हो गई। जिसके बाद ट्रेन की करीब पांच बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और पचास से अधिक घायल हो गए हैं। 

यह हादसा गुवाहाटी के नजदीक कामरुप मिर्जा के पास हुआ। यात्री रेलगाड़ी न्यू बोंगईगांव स्टेशन से गुवाहाटी आ रही थी। बताया जा रहा है कि हादसा मानव रहित क्रासिंग पर उस वक्त हुआ जब जेसीबी मशीन का ड्राइवर रेलवे लाइन क्रास कर रहा था तभी ट्रेन की जेसीबी से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में जेसीबी मशीन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रेन की करीब पांच बोगियां पटरी से उतर गई जिसकी वजह से कई यात्री घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने शुरुआती बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में अभी कुछ और घायल हो सकते हैं। प्रशासन भी बोगियों से यात्रियों को निकालने में जुटा है। वहीं कुछ एंबुलेंस भी घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बुलाई गई हैं।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एस हजोंग ने बताया कि सुबह करीब 9.45 बजे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मिर्जा के नजदीक मानवरहित क्रासिंग पर गुजर रही जेसीबी से रेलगाड़ी के टकरा जाने से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से रेलगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। वहीं गुवाहाटी के कमिश्नर ने बताया कि हादसे में जेसीबी में मौजूद ड्राइवर और उसके सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को मिर्जा जन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल और गुवाहाटी के एमएमसी जिला अस्पताल भेज दिया गया। मारे गए दो लोगों की पहचान विपुल राभा और सलोई के रूप में हुई। ये दोनों भारी वाहन पर सवार थे।

कोई टिप्पणी नहीं: