भारतीय वायु सेना ने हाल ही में रूस से खरीदे गए अत्याधुनिक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर शुक्रवार को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. वायु सेना ने हाल ही में रूस से खरीदे गए अत्याधुनिक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर शुक्रवार को अपने बेड़े में शामिल कर लिया.
इससे दूरवर्ती एवं पर्वतीय इलाकों में सैनिकों की आवाजाही और आपूर्ति सुगम होगी. रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने औपचारिक रूप से 155वीं हेलीकॉप्टर इकाई को इन हेलीकॉप्टरों की चाबियां सौंपी. इस इकाई के कमान अधिकारी विंग कमांडर ए.के. वर्मा हैं. यह इकाई भटिंडा से संचालित होगी. इस मौके पर वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल नॉरमन अनिल कुमार ब्राउन उपस्थित थे. ऐसे 80 हेलीकॉप्टरों को 2008 में 1.34 अरब डॉलर में खरीदा गया था, जिनकी आपूर्ति सितम्बर 2011 में शुरू हुई और अभीतक उनका परीक्षण चल रहा था.
दो और स्क्वोड्रन श्रीनगर और बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) से इन हेलीकॉप्टरों को संचालित करेंगे. इससे वायु सेना का हेलीकॉप्टर बेड़ा मजबूत होगा, क्योंकि इन्हें हर मौसम में, हर इलाके में उड़ाया जा सकता है. वायु सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "इस हेलीकॉप्टर के शामिल होने से वायु सेना की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी और खराब मौसम, प्रतिकूल वातावरण और दुर्गम इलाकों की चुनौतियों से वायु सेना आसानी से निपट सकेगी." एमआई-17वी5 एक सशस्त्र हेलीकॉप्टर की श्रेणी में आता है, जिसके पास ठोस एवं प्रभावी मारक क्षमता है. यह हेलीकॉप्टर, वायु सेना के पास मौजूद एमआई-17 हेलीकॉप्टर का परिवर्धित संस्करण है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें