राजस्थान की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को भारत की बेस्ट लग्जरी ट्रेन का अवार्ड दिया जाएगा। मैग्जीन ट्रेवल प्लस लेजियर की ओर से शुक्रवार को दिल्ली के मोरिया शेरेटन में दिया जाएगा। यह साउथ एशिया और भारत के पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित होने वाली मैग्जीन है। इस मैग्जीन की ओर से करवाए गए सर्वे में दुनियाभर के पाठकों ने इस ट्रेन को नंबर वन का दर्जा दिया है।
सर्वे में सामने आया कि यह शाही ट्रेन में यह बेस्ट प्रोडक्ट है। यह अवार्ड ट्रेवल एजेंट, बिजनेस स्टेशन, कंटीन्यूटी ऑफ ट्रेन और सर्विसेज को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। ट्रेन के जनरल मैनेजर प्रदीप बोहरा ने बताया कि सितंबर से अप्रैल तक चलने वाली इस ट्रेन का यह 24वां टूर है। इसमें 107 पैसेंजर अभी तक यात्रा कर चुके हैं। यह सर्वे जनवरी 2011 से दिसंबर 2011 तक किया गया था। इस आधार पर मिले फीड बैक को ध्यान में रखते हुए यह अवार्ड देने का निर्णय लिया गया। यह ट्रेन अभी तक 30 साल का सफर पूरा कर चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें