केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चिदम्बरम ने कहा कि देश की सुरक्षा केंद्र और राज्य की साझा जिम्मेदारी होती है। इस आयोजन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया। चिदम्बरम ने कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा के मुद्दे पर राज्यों के साथ काम करके खुश है। उन्होंने यहां एनएसजी केंद्र के उद्घाटन समारोह में कहा, "आंतरिक सुरक्षा एक बहुत ही जटिल मुद्दा है। देश की सुरक्षा साझी जिम्मेदारी है। यह एक ऐसी जिम्मेदारी है, जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की भागीदारी होती है।"
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से मांग की थी कि राष्ट्रीय आतंक निरोधी केंद्र (एनसीटीसी) से सम्बंधी सरकार के आदेश की समीक्षा की जाए और उसे वापस लिया जाए। इस केंद्र को पिछले महीने मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी थी और उसे पहली मार्च को स्थापित किया जाना है। आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रस्तावित आतंकवाद निरोधी केंद्र के खिलाफ शुक्रवार को आवाज उठाई। मुख्यमंत्रियों ने कहा कि यह राज्यों के अधिकारों पर अतिक्रमण है। चिदम्बरम ने कहा, "हमें पश्चिम बंगाल की नई सरकार के साथ काम करने में खुशी हो रही है। पश्चिम बंगाल के लोग व्यापक तौर पर इस बात को स्वीकार करेंगे कि राज्य में नक्सलवाद की समस्या काफी नियंत्रण में आ गई है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें