मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर रात मिलिट्री स्पेशल ट्रेन में सेना के जावानों ने जबर्दस्त हंगामा किया। वजह: ट्रेन की बोगियों में बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं थी। रांची से नयी दिल्ली जा रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन में अव्यवस्था की जानकारी मुगलसराय कंट्रोल ने पहले ही संबंधित विभाग को दे दी थी। ट्रेन रात 11 बजे प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची।
बोगियों मे पानी तो भर दिया गया लेकिन बिजली की व्यवस्था नहीं की गयी। मुगलसराय स्टेशन से ट्रेन निर्धारित समय पर आगे बढ़ी तो सेना के जवानों ने चेन खींचकर कर उसे रोक दिया। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जानकारी होने के बाद भी रेल प्रशासन ने बोगियों में बिजली की व्यवस्था नहीं की। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन डेढ़ घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। बावजूद इसके बोगियों में बिजली की व्यवस्था नहीं की गयी। सेना के जवान मायूस होकर बोगियों मे बैठ गये। रात साढ़े बारह बजे बिना बिजली ही ट्रेन आगे बढ़ा दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें