कांग्रेस को अहंकार हो गया है: रामदेव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012

कांग्रेस को अहंकार हो गया है: रामदेव


योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में सत्ताधारी कांग्रेस को अहंकार हो गया है और उसका यह अहंकार चुनाव बाद टूट जाएगा। नोएडा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, "कांग्रेस को अहंकार हो गया है और यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हालत बिहार से भी खराब होगी।"

रामदेव ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही देश को केवल धोखा देने का काम किया है। चुनाव के दौरान उसके मंत्री संवैधानिक संस्थाओं को लगातार चुनौती दे रहे हैं। उनके राजकुमार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे साबित होता है कि उनमें अहंकार बहुत अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ क्रांति के बुलबुले उठ रहे हैं और जनता में आक्रोश है। जनता का यह आक्रोश बढ़े हुए मतदान प्रतिशत के रूप में सामने आ रहा है। 

रामदेव ने कहा कि कांग्रेस रामलीला मैदान में हुए अत्याचार पर नहीं रोती, उसे देशभक्तों के मरने का दुख नहीं है लेकिन उनकी मुखिया आतंकवादियों की लाश देखकर जरूर रोती हैं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए रामदेव ने कहा कि मध्य प्रदेश का कचरा यहां आकर वातावरण को दूषित कर रहा है। पहले गुरु में अहंकार की भावना थी लेकिन अब चेले में भी हो गयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: