दफ्तर से नोटों से भरी तिजोरी, हथियार बरामद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

दफ्तर से नोटों से भरी तिजोरी, हथियार बरामद.


शराब मुगल पोंटी चड्ढा के दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापा मारकर नोटों से भरी तिजोरी, रूपये गिनने की मशीनें तथा असलहे बरामद किये. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में जिलाधिकारी के आदेश पर शराब मुगल पोंटी चड्ढा के कार्यालय पर छापा मारकर करेंसी नोटों से भरी तिजोरी तिजोरी, नोट गिनने की मशीनें तथा असलहे बरामद किये. 

संयुक्त मजिस्ट्रेट संजय खत्री ने गुरुवार को यहां बताया कि जिलाधिकारी राजशेखर के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कमल किशोर, आयकर निरीक्षक हरचरन शर्मा तथा सिटी मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से विवेकानंद कालोनी में स्थित चड्ढा के कार्यालय पर बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे छापा मारा. उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कार्यालय में उपस्थित सुखदेव सिंह नामक व्यक्ति ने बरामद तिजोरी की चाभी प्रबंधक के पास होने की बात बताई. इस दौरान बाकी तलाशी लेने पर वहां से अवैध रूप से रखी गयी आठ राइफलें तथा नोट गिनने की दो मशीनें बरामद की गयीं.

खत्री ने बताया कि आज गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे संयुक्त दल दोबारा चड्ढा के कार्यालय गया और तिजोरी को सील कर दिया गया. सुखदेव को हिरासत में ले लिया गया है. मुख्यमंत्री मायावती के करीबी माने जाने वाले शराब व्यवसायी पोंटी चड्ढा के दिल्ली, चंडीगढ़, मुरादाबाद, नोएडा तथा लखनऊ समेत 25 स्थानों पर बने कार्यालयों में बुधवार को  आयकर विभाग के दलों ने छापा मारा था. 

कोई टिप्पणी नहीं: