केंद्रीय विमानन मंत्री अजीत सिंह ने घाटे में चल रही किंगफिशर एयरलाइंस को बेलआउट पैकेज दिए जाने से इंकार कर दिया है। उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसी भी निजी कंपनी या एयरलाइंस कंपनी को बेलआउट पैकेज देने का कोई नियम नहीं है। उन्होंने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस को किसी भी तरह के बेलआउट पैकेज देने का सरकार की कोई योजना नहीं है और देने का सवाल भी नहीं उठता।
किंगफिशर एयरलाइंस की सोमवार को भी 40 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई है जिससे मुसाफिरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को किंगफिशर की 80 उड़ानें रद्द हो गई थी। उड़ानें रद्द होने पर डीजीसीए ने जवाब मांगा है कि आखिर मुसाफिरों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई। उड़ानें रद्द किए जाने पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने रविवार को जांच के आदेश दिए और एयरलाइंस के सीईओ को भी जवाब के लिए बुलाया है। किंगफिशर को मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 444 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कम्पनी को 254 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें