पूर्वोत्तर में आतंकवाद आइएसआई के कारण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 19 फ़रवरी 2012

पूर्वोत्तर में आतंकवाद आइएसआई के कारण


असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) असम तथा पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में उग्रवाद को बढ़ावा दे रही है। गोगोई ने ये बातें यहां राजभवन में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम से मुलाकात के बाद कही। उन्होंने कहा, "गृह मंत्री से मुख्यत: उग्रवाद के मुद्दे पर चर्चा हुई। पूर्वोत्तर में सक्रिय उग्रवादी संगठन अपनी कमजोर पड़ती ताकत को देखते हुए एकजुट हो गए हैं और नक्सली असम में अपना नेटवर्क तथा गतिविधियां बढ़ा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि बैठक में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। गोगोई ने कहा, "राज्य में उग्रवादी घटनाओं में कमी आई है। केंद्रीय गृह मंत्री ने स्वीकार किया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक हुई है।"

गोगोई ने असम में बढ़ती नक्सली गतिविधियों से निपटने के लिए केंद्र से अतिरिक्त अनुदान की मांग की। उन्होंने कहा, "मैंने नक्सल प्रभावित इलाकों की तरह ही यहां के लिए भी अनुदान की मांग की। मैंने अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की भी मांग की। कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन हमें अधिक अर्धसैनिक बलों की जरूरत है। हम खतरा नहीं ले सकते।" गोगोई ने बताया, "केंद्रीय गृह मंत्री ने पांच राज्यों में जारी विधानसभा प्रक्रिया पूरी होने के बाद असम के लिए अर्धसैनिक बलों की 13 कम्पनियां देने पर सहमति जताई। हमें राज्य में 125 कम्पनियों की आवश्यकता है।" इस वक्त अर्धसैनिक बलों की 86 कम्पनियां राज्य पुलिस की मदद कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: