सूचना भवन में जनसंपर्क पदाधिकारियों की राज्यस्तरीय बैठक में विभाग के प्रधान सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी कि मीडिया समूहों के सौजन्य से पीआरडी द्वारा चार पुस्तकों का विमोचन होगा। राज्य की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर तैयार हो रहे इन पुस्तकों की पांडुलिपि को अच्छी तरह पढ़ने के लिए तीन पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है। इसमें नीलम पांडेय, डा. रामनिवास पांडे और बिदूभूषण को शामिल किया गया है। श्री भूषण ने निर्देश दिया कि 22 मार्च को सभी जिला इकाई ‘बाल फिल्म समारोह’ आयोजित करेंगे।
मुख्यालय से निर्धारित समय के मुताबिक एक ही समय में पूरे राज्य में तीन फिल्में दिखलाई जाएंगी। ये फिल्में होंगी-तारे जमीं पर, बाल गणेश और लिलकी। फिल्में यूएफओ सिस्टम से सभी जिलों के चिह्न्ति सिनेमा हॉल में दिखाई जाएंगी। बड़े जिलों में दो जबकि छोटे जिलों के एक हॉल में शो होगा। सरकारी स्कूल के बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी तथा इन्हें लाने लेजाने की व्यवस्था डीईओ को करनी है। प्रधान सचिव ने बैठक में विभिन्न जिलों के आय-व्यय की भी समीक्षा की। अच्छा काम करने के लिए उन्होंने सासाराम, औरंगाबाद, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सुपौल तथा अररिया की तारीफ की जबकि छपरा, मधुबनी, पूर्णिया और बांका की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। जिलों के रूटीन कार्यो की समीक्षा निदेशक शिवकपूर सिन्हा तथा संयुक्त निदेशक बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें