
बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने शनिवार तड़के एक पेट्रोल पम्प को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसमें आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि करीब 50 की संख्या में आए सशस्त्र नक्सलियों ने खाप गांव के एक पेट्रोल पम्प पर धावा बोल दिया तथा वहां जमकर तोड़फोड़ की और पेट्रोल पम्प में आग लगाने की कोशिश की।
औरंगाबाद के पुलिस उपाधीक्षक विजय प्रसाद ने शनिवार को बताया कि घटनास्थल से एक पर्चा बरामद किया गया है जिसमें एसपीएम संगठन का नाम लिखकर घटना की जिम्मेदारी ली गई है। कुछ दिन पूर्व नक्सलियों ने पम्प के मालिक से जबरन वसूली की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की प्राथमिकी सम्बंधित थाने क्षेत्र में दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें