बाईस वर्षों से प्रदेश का विकाश ठप्प : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 18 फ़रवरी 2012

बाईस वर्षों से प्रदेश का विकाश ठप्प : राहुल


कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को रमाबाईनगर में कहा कि सूबे में पिछले 22 वर्षो से विकास की गाड़ी फंसी पड़ी है, और उसे आगे बढ़ाने का वक्त अब आ गया है। राहुल, राज्य विधानसभा चुनाव के सिलसिले में रमाबाई नगर जिले के भोगनीपुर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा, "पिछले 22 वर्षो से आपके लिए क्या हुआ। न बिजली मिली न पानी। फिर भी मुलायम सिंह कहते हैं कि आपको बिजली दूंगा, पानी दूंगा।" राहुल ने कहा, "मुलायम सिंह तीन बार मुख्यमंत्री बने। तब उन्हें बिजली, पानी और सड़क की याद नहीं आई। अब तो वह मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं।"

राहुल ने कहा, "मैं मुलायम सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि तीन बार मुख्यमंत्री बनने पर आपको मुसलमानों को आरक्षण देने की याद क्यों नहीं आई। कांग्रेस की पहल के बाद वह भी सुर में सुर मिला रहे हैं।" राहुल ने कहा, "मैं यहां वादे करने नहीं आया हूं, बल्कि उत्तर प्रदेश को बदलने आया हूं। क्योंकि मैं उत्तर प्रदेश के विकास का सपना दिन-रात देखता हूं।" राहुल ने कहा कि पिछले 22 वर्षो से उत्तर प्रदेश में कभी किसी जाति की सरकार बनी तो कभी किसी दूसरी जाति की। धर्म और जाति के नाम पर राजनीति की गई। विकास के बारे में किसी ने नहीं सोचा। लेकिन अब बदलाव का वक्त आ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: