चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव के चलते अब हाथी घुमाने पर भी पाबंदी लगा दी है. हाथी की मूर्तियों को ढ़कने के आदेश के बाद अब शामली में हाथी को जंजीर में भी बांध कर रखने का भी आदेश आया है अलबत्ता यह आदेश पुलिस ने उस हाथी के लिये दिया है जिसे कई दिन से दो महावत मिलकर शहर के सड़कों में घुमा रहे थे. पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक हाथी शहर में घूम रहा था और उस पर दो ‘महावत’ सवार थे.
कुछ प्रत्याशियों से यह शिकायत मिलने के बाद कि दो लोग अपने को महावत बताकर एक हाथी लेकर शहर में घूम-घूम कर एक खास पार्टी के लिये चुनाव प्रचार कर रहे हैं, पुलिस ने उन लोगों को हाथी को लेकर घूमने की बजाय उसे जंजीर में बांध कर रखने का आदेश दिया है.
पुलिस ने बताया कि हाथी के महावतों ने हालांकि बताया कि वे भीख मांगने के लिये हाथी को लेकर घूम रहे थे और चुनाव प्रचार से उनका कोई लेना देना नहीं है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा और लखनऊ के पार्कों में हाथी की मूर्तियों को ढंकने का आदेश दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें