निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने बेनी को यह नोटिस चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जारी किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नोटिस पाने वाले बेनी प्रसाद दूसरे केंद्रीय मंत्री हैं। इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को भी आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया था लेकिन बाद में उन्होंने आयोग से माफी मांग ली थी।
बेनी प्रसाद ने बुधवार को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए आयोग को चुनौती दे डाली थी। उन्होंने कहा था, "कांग्रेस सत्ता में आयी तो मुसलमानों को कोटे के भीतर कोटा दिया जाएगा। चाहे तो चुनाव आयोग इसके लिए मुझे नोटिस जारी कर दे।" निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों ने शनिवार को भाषण की सीडी का निरीक्षण करने के बाद बेनी प्रसाद को नोटिस जारी करने का फैसला किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें