कांग्रेस की सरकार तो चौतरफा विकास : प्रियंका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2012

कांग्रेस की सरकार तो चौतरफा विकास : प्रियंका


 प्रियंका ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य का चौतरफा विकास होगा, इसलिए किसी को विधायक बनाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी किस्मत बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें। रायबरेली में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, "केंद्र की कांग्रेस सरकार रायबरेली सहित पूरे राज्य का विकास करना चाहती है। लेकिन राज्य सरकार करने नहीं देती। इसलिए यह सोचकर मतदान न करें कि किसी व्यक्ति के विधायक बन जाने से उसकी किस्मत बदल जाएगी, बल्कि यह सोचकर मतदान करें की आपके क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक होगा तो आपका चौतरफा विकास होगा।"

बसपा पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि रायबरेली में आपको ठीक से बिजली नहीं मिलती, और सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं आता। बिजली और पानी मुहैया कराना केंद्र का नहीं राज्य सरकार का काम है। केंद्र जब भी विकास के लिए कदम आगे बढ़ाता है, राज्य सरकार उसमें अडं़गा लगा देती है। प्रियंका ने कहा कि पिछले 19 साल में आपने अपने राज्य में केवल अराजकता और भ्रष्टाचार का माहौल ही देखा है। लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है, इसलिए आपको काफी सोच समझकर मतदान करना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं: