बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में एक पुत्री ने कथित रूप से पैसों के लालच में आकर अपने ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार सिंहोरवा गांव निवासी और कोलकाता में नौकरी कर रहे 55 वर्षीय भिखू परित कोलकाता से करीब 40-50 हजार रुपये लेकर दो दिन पहले ही घर पहुंचे थे। इसके बाद उनकी पुत्री सुशीला अपने पति हरिकिशोर परित के साथ उनसे मिलने आई और उनसे रुपये की मांग की।
भिखू द्वारा पैसा नहीं देने पर बुधवार की रात पुत्री और दामाद ने मिलकर उनका गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें