पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्याकांड में कथित भूमिका निभाने को लेकर पत्रकार जिग्ना वोरा के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रान्च ने मंगलवार को मकोका और अन्य दंड संहिताओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया। जिग्ना पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) एवं शस्त्र अधिनियम के अलावा हत्या, आपराधिक साजिश रचने और सबूत नष्ट करने सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। विशेष मकोका अदालत ने मंगलवार को आरोपपत्र पर संज्ञान लिया और सभी आरोपियों की हिरासत 12 मार्च के लिए बढ़ा दी।
मिड डे अखबार के पत्रकार जे डे हत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रान्च ने 3 दिसंबर को इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ पहला आरोपपत्र दाखिल किया था। इन 12 आरोपियों में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का नाम शामिल था। ' एशियन एज़' अखबार की डिप्टी ब्यूरो चीफ जिग्ना को मकोका के तहत 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। दिवंगत पत्रकार की मोटरसाइकिल का नंबर और पता छोटा राजन को मुहैया करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। आरोपपत्र में प्रत्येक आरोपी की भूमिका के बारे में बताया गया है लेकिन इसमें जिग्ना का जिक्र नहीं है, जिनके नाम का उल्लेख पूरक आरोपपत्र में किया गया है। पुलिस ने उनका मोबाइल फोन और कंप्यूटर रेकॉर्ड जब्त कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें