कांग्रेस विधायक रावसाहेब शेखावत को जिला कलेक्टर ने स्थानीय निकाय चुनाव होने के बीच अमरावती से एक करोड़ रुपये की बेहिसाबी राशि बरामद होने के सिलसिले में नोटिस जारी किया है।
जिला कलेक्टर राहुल महीवाल ने बताया कि शेखावत के अलावा राज्य मंत्री राजेन्द्र मुलक, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव गणेश पाटिल, शहर के कांग्रेस प्रमुख वसंतराव साउरकर, मुलक के निजी सचिव आशीष बोधनकर को बुधवार को नोटिस जारी किये गये। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को सुनवाई होगी, क्योंकि उनके वकीलों ने पांच दिन का समय मांगा है। रविवार को दो लोग एक कार से इस धन राशि को नागपुर से अमरावती ला रहे थे। यह राशि जब्त होने के बाद चुनाव आयोग ने जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त से घटना की रपट देने को कहा है।
धन के बेहिसाबी होने के आरोपों से इंकार करते हुए शेखावत ने दावा किया कि यह धन स्थानीय निकाय चुनाव में वित्तीय रूप से कमजोर उम्मीदवारों के वितरण के लिए मंगवाया गया था। शेखावत ने कहा कि मैंने राज्य कांग्रेस समिति से 87 पार्टी उम्मीदवारों में वितरण के लिए धन मंगवाया था। उम्मीदवारों में अधिकतर महिलाएं एवं गरीब हैं। इसी के अनुसार एक करोड़ रुपये मेरे लिए भेजा गया था जो प्रति उम्मीदवार एक लाख रुपये के हिसाब से बांटा जाना था और शेष धन जिला कांग्रेस समिति के लिए था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें