अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई द्विपक्षीय वार्ता तथा त्रिपक्षीय शिखर वार्ता के लिए गुरुवार को एक दो दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। जानकारी मिली है कि त्रिपक्षीय वार्ता में अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान के बीच शीर्ष स्तर की वार्ता होगी जिसमें क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
अफगान दूतावास ने यह जानकारी दी है कि करजई के साथ उनके कोर पॉलिसी ग्रुप के सदस्य भी आए हैं जिनमें विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा चीफ ऑफ स्टाफ शामिल हैं। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद गुरुवार को शिखर वार्ता में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचने की योजना बना रहे है। त्रिपक्षीय वार्ता की मेजबानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कर रहे हैं।
इस्लामाबाद पहुंचने के कुछ ही देर बाद करजई ने प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के साथ आमने सामने बातचीत की तथा प्रतिनिधि मंडल स्तर की भी वार्ता की। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी, रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार, विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार तथा गृह मंत्री रहमान मलिक शामिल हैं। गौरतलब है कि द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय वार्ताओं में अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद अफगानिस्तान के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श मुख्य मुद्दा होगा। इन वार्ताओं में क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति ,साथ ही अफगानिस्तान में सुलह समझौते की प्रक्रिया तथा विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान की इस्त्राइल के साथ तनातनी को भी उठाया जाएगा।
इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि वार्ताओं के दौरान आतंकवाद के खिलाफ युद्ध, मादक पदार्थो की तस्करी तथा अपराधों पर नियंत्रण का मुद्दा भी उठने की संभावना है। जरदारी और अहमदीनेजाद के बीच वार्ता में ईरान और पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना का मुद्दा भी उठेगा। राज्यों और सीमांत क्षेत्रों के मंत्री इंजीनियर शौकतुल्लाह, वरिष्ठ अधिकारियों तथा अफगान राजनयिकों ने सैन्य हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राष्ट्रपति की अगवानी की।
अधिकारियों ने बताया कि करजई द्विपक्षीय वार्ता के लिए जरदारी से भी मिलेंगे। ज्ञात है कि आठ महीने में करजई की यह दूसरी पाकिस्तान यात्रा है। बताया जाता है कि उनकी पिछली पाकिस्तान यात्रा पिछले वर्ष जून में हुई थी। इस यात्रा के कुछ ही सप्ताह पहले अमेरिकी विशेष बलों ने एबटाबाद में अंतरराष्ट्रीय आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें