बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ पटना में प्रदर्शन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ पटना में प्रदर्शन.


बिहार में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ 22 विभिन्न जनवादी, प्रगतिशील और वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने कई स्थानों से जुलूस निकाला और विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। 

राजधानी में नाला रोड से एसयूसीआई (कम्युनिस्ट), एमसीपीआइयू, सीसीआई, फारवर्ड ब्लॉक के सदस्यों ने जुलूस निकालकर डाक बंगला चौराहे के पास प्रदर्शन किया। पटना जंक्शन से माकपा और फारवर्ड ब्लॉक तथा बोरिंग रोड से जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी, भाकपा सहित 22 संगठनों के लोगों ने जुलूस निकालकर डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात का सामान्य परिचालन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा और बड़ी संख्या में वाहनों की कतार बेली रोड पर लग गयी थी। बाद में प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में पटना जंक्शन के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुतला दहन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बिहार राज्य में बिजली दर में बढ़ोतरी वापस लेने, गांव कस्बों में बिजली उपलब्ध कराने, गरीबों को मुफ्त बिजली देने, केंद्रीय विद्युत अधिनियम 2003 और बिजली बोर्ड के प्रस्तावित विखंडन को वापस लेनी की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं: