
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी गुरुवार को एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे। वह बिहार विधान परिषद के शताब्दी समावर्तन समारोह में भाग लेंगे। अंसारी वायु सेना के विशेष विमान से पटना हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए राज्यपाल देवानंद कुंवर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में नेता व अन्य लोग उपस्थित थे। उप राष्ट्रपति पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह विधान परिषद द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का लोकर्पण भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष मार्च में राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटील ने बिहार विधान परिषद के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया था। अंसारी शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगे। अंसारी के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें