बिहार के औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र में रविवार की रात अपराधियों ने जनता दल (युनाइटेड) और बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार रात को सिंह अपने घर से अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन रोड पर टहलने निकले थे कि पांच-छह अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद वह शोर मचाते हुए भागने लगे। कुछ दूर तक अपराधियों ने उनका पीछा किया। इस बीच गोली लगने से वह जख्मी होकर गिर गए और अपराधी फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
वहीँ बिहार के अरवल जिले के करपी क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने रविवार की देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगी निजी कम्पनी के एक डंफर सहित दो वाहनों को फूंक दिया तथा कई और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। करपी के थाना प्रभारी धनंजय झा ने सोमवार को बताया कि 15-20 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने स्थानीय उच्च विद्यालय परिसर में एम़ एस़ कंस्ट्रक्शन के शिविर पर धावा बोल दिया और वहां खड़े एक डंफर और एक रोड रोलर में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इस क्रम में नक्सलियों ने वहां खड़े कुछ अन्य वाहनों में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान नक्सलियों ने वहां दो मजदूरों के साथ भी मारपीट भी की, जिससे वे घायल हो गए। गौरतलब है कि उक्त निजी कम्पनी ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी हुई है। झा ने बताया कि घायल मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यह जबरन वसूली का मामला हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें