अमरनाथ यात्रा पर पंजीकृत श्रद्धालु ही जा पायेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 अप्रैल 2012

अमरनाथ यात्रा पर पंजीकृत श्रद्धालु ही जा पायेंगे.


 25 जून से शुरू हो रही है श्री अमरनाथ यात्रा पर इस बार कोई भी गैर पंजीकृत श्रद्धालु नहीं जा पाएगा। पुलिस ने यह व्यवस्था पिछले साल यात्रा मार्ग पर गैर पंजीकृत श्रद्धालु की भीड़ के कारण हुई असुविधा और सुरक्षा को देखते हुए की है। 

अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार को कश्मीर रेंज के आइजीपी एसएम सहाय ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें आतंकियों की किसी भी चुनौती से निपटने के लिए यात्रा मार्ग को त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र में रखने का फैसला किया गया। साथ ही विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए लगने वाले लंगरों और शिविरों में अवाछित तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए भी रणनीति तय की गई।

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गैर पंजीकृत श्रद्धालुओं के कारण न सिर्फ यात्रा मार्ग और आधार शिविरों में दिक्कतें पैदा होती हैं बल्कि सुरक्षा का संकट भी खड़ा हो जाता है। इस पर आइजीपी ने संबंधित अधिकरियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी सूरत में गैर पंजीकत यात्री को यात्रा मार्ग पर दाखिल होने की अनुमति न दें। ऐसे श्रद्धालुओं को सख्ती से रोकते हुए उन्हें वापस भेजा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों, लंगर संस्थाओं व प्रशासनिक विभागों के साथ पूरा समन्वय बनाने को भी कहा।

आइजीपी ने बालटाल और पहलगाम से पवित्र गुफा तक विभिन्न जगहों पर पुलिस के विशेष दस्ते तैयार करने और यात्रा मार्ग की रैकी के लिए दल भेजने का निर्देश भी दिया। बैठक में दक्षिण कश्मीर व मध्य कश्मीर के पुलिस डीआइजी, कुलगाम, अनंतनाग, शोपिया, पुलवामा, अवंतीपोर, श्रीनगर और गादरबल के जिला एसएसपी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: