बिहार के पूर्णियां जिले में जनता चौक के निकट मंगलवार रात अपराधियों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कुमोद उर्फ पिंकू यादव (35) जनता चौक स्थित अपनी दुकान बंद करने के बाद घर जा रहा था तभी घात लगाए तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पूर्णियां सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कर पुलिस ने देर रात फिरोज नामक एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें