आगरा और हिसार से सैन्य टुकड़ियों के दिल्ली की ओर बढ़ने की रिपोर्ट को अब खुद सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने बकवास करार दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार और सेना के बीच मतभेद की झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं, उनसे से सख्ती से निपटने की जरूरत है। ये लोग सेना पर कीचड़ उछाल रहे हैं। इसके पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि यह खबर सिर्फ डर पैदा करने वाली है। यह खबर पूरी तरह निराधार है। रक्षा मंत्री ने भी इस खबर को बेबुनियाद करार दिया था।
इस आश्य की खबरों के बारे में गुरुवार को पूछे जाने पर जनरल सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से बकवास है। गौरतलब है कि इंडियन एक्सप्रेस में बुधवार को खबर छपी थी कि 16-17 जनवरी की रात को हरियाणा में हिसार से पैदल बटालियन के जंगी साजो सामान सहित और आगरा से 50 पैरा ब्रिगेड के काफी बड़े भाग के नई दिल्ली कूच करने के कारण मनमोहन सरकार परेशान रही थी। हालांकि, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सेना ने बुधवार को ही इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया था।
उन्होंने कहा कि सेना और सरकार के बीच मतभेद की जो कोई भी कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहा है वह निंदनीय है। लोग बना वजह सरकार और सेना पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। जनरल सिंह ने ये बातें नेपाल में कहीं। वह नेपाल में 3 दिवसीय सेमीनार में भाग लेने आए हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें