मधु कोड़ा को दो साल बाद मिली जमानत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 अप्रैल 2012

मधु कोड़ा को दो साल बाद मिली जमानत.


झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को जमानत दे दी है. वे पिछले दो साल से न्यायिक हिरासत में हैं. हाईकोर्ट ने अवैध निवेश और हवाला कारोबार मामले में दो साल से अधिक समय से जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को जमानत दे दी है.
     
न्यायमूर्ति एच सी मिश्रा की एकल पीठ ने गुरुवार को कोड़ा को जमानत दे दी. कोड़ा 30 नवंबर 2009 से न्यायिक हिरासत में हैं. कोड़ा 2006 से 2008 के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे. अक्तूबर 2009 में आयकर एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा देश भर में 69 परिसरों पर छापा मारे जाने के बाद चाईबासा के सतर्कता ब्यूरो ने कोड़ा को गिरफ्तार किया था.
      
आयकर विभाग ने आरोप लगाया था कि कोड़ा और उनके कथित सहयोगियों के परिसरों पर छापे के दौरान 2500 करोड़ रुपए के अवैध निवेश और हवाला लेनदेन के संबंध में दस्तावेज बरामद किए गए थे. बाद में सीबीआई ने ईडी के साथ इस मामले को अपने हाथों में ले लिया था. कोड़ा निर्दलीय विधायक थे और उन्होंने झारखंड में संप्रग सरकार का नेतृत्व किया था. उनके कथित सहयोगी बिनोद सिन्हा, विकास सिन्हा और तीन अन्य लोग इसी मामले में अब भी न्यायिक हिरासत में हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं: