तेल की कीमत नहीं बढ़ी तो आपूर्ति होगी कम. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 अप्रैल 2012

तेल की कीमत नहीं बढ़ी तो आपूर्ति होगी कम.


सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उन्हें पेट्रोल के दाम बढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई तो इसकी आपूर्ती बाधित हो सकती है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) के अध्यक्ष आर एस बुटोला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लागत से कम कीमत पर पेट्रोल बेचने से तेल कंपनियों को रोजना 48 करोड़ रूपए का नुकसान हो रहा है । उन्होंने कहा कि या तो सरकार कंपनियों को पेट्रोल के दाम बढ़ाने की अनुमति दे अथवा वह अंडर रिकवरी की भरपाई करें।  आईओसी के साथ भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर पखवाड़े पेट्रोल के कीमतों की समीक्षा करती हैं। बुटोला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों से तुलना की जायें तो वर्तमान कीमत पर एक लीटर पेट्रोल बेचने से 7.67 रूपए का नुकसान हो रहा है । इसमें 20 प्रतिशत का बिक्री कर जोड़ दिया जाये तो पेट्रोल के दाम में कम से कम 9 रुपए प्रति लीटर की बढोतरी होनी चाहिए।  

उन्होंने कहा, स्थिति बहुत गंभीर है। कंपनियों को यदि क्षतिपूर्ती  नहीं मिली और दाम बढाने की अनुमति भी नहीं दी गई तो पेट्रोल की आपूॢत बाधित हो सकती है।  बुटोला ने कहा कि ईंधन की आपूर्ती पूरी करने के लिए कच्चे तेल का भारी मात्रा में आयात करना पडता है । कंपनी कच्चे तेल के आयात पर उत्पादन का ९३ प्रतिशत खर्च करती है और ईंधन बेचने से राजस्व नहीं मिला तो कच्चा तेल कैसे खरीदा जायेगा और ऐसी स्थिति बनती है तो ईंधन की आपूर्ती पर निश्चित रूप से असर पडना स्वाभाविक है।

कोई टिप्पणी नहीं: