विधान परिषद् के लिए राबड़ी होंगी उम्मीदवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 अप्रैल 2012

विधान परिषद् के लिए राबड़ी होंगी उम्मीदवार


आरजेडी के राज्यस्तरीय संसदीय बोर्ड ने आमराय से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद के चुनाव में पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार बनाए जाने को रविवार को हरी झंडी दे दी। 

पार्टी के मीडिया प्रभारी रणधीर यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राबड़ी देवी को विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने को औपचारिक मंजूरी दे दी गई। इस प्रस्ताव का अनुमोदन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने किया। शनिवार शाम को आरजेडी के विधानमंडल के सदस्यों की एक बैठक में राबड़ी देवी को उम्मीदवार बनाए जाने पर सहमति बन गई थी। सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी रह गई थी। 

उल्लेखनीय है कि 2010 में विधानसभा चुनाव में राबड़ी देवी दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव हार गई थीं। यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री 11 अप्रैल को विधान परिषद की सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं: