आरुषि हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नूपुर तलवार की गिरफ्तारी पर रोक हटा दी है. हाईकोर्ट ने सीबीआई की पुनर्विचार की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने पूर्व आदेश को स्थगित कर दिया है. पहले हाईकोर्ट ने नुपूर तलवार की गिरफ्तारी पर एक महीने के लिए रोक लगाई थी.
सीबीआई के मुताबिक नुपूर और राजेश तलवार पर आरुषि और हेमराज के कत्ल के आरोप है. हालांकिपिछले साल गाजियाबाद की विशेष अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट में सीबीआई ने आरोपी के तौर पर तलवार दंपति को नामित नहीं किया था. अदालत ने यह कहते हुए पेशे से डेंटिस्ट तलवार दंपति के खिलाफ मुकदमा चलाने का फैसला किया था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. उल्लेखनीय है कि गत 16 मई 2008 को संदिग्ध परिस्थितियों में आरुषि की हत्या उसके नोएडा स्थित घर में हुई. नौकर हेमराज (45) का शव अगले दिन छत पर मिला.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें