संसद में सर्वाधिक प्रश्न पूछने और बहस में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो और शिव सेना एवं कांग्रेस के एक-एक सांसदों को 14 अप्रैल को संसद रत्न अवार्ड-2012 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान चेन्नई स्थित प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन की ओर से अम्बेडकर जयंती (14 अप्रैल) के अवसर पर दिया जा रहा है। प्राइम प्वांइट फाउंडेशन के संस्थापक के. श्रीनिवासन ने आईएएनएस को बताया, "पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च द्वारा 30 मार्च 2012 को संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक शिव सेना के आनंदराव अदसुल, भाजपा के हंसराज गंगाराम एवं अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के एस.एस. रामासुब्बू सर्वाधिक प्रश्न पूछने, निजी सदस्य विधेयक पेश करने, बहसों में शामिल होने और सदन में मौजूद रहने के संदर्भ में शीर्ष पर रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि अदसुल ने सर्वाधिक 754 प्रश्न पूछकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है जबकि गंगाराम ने सबसे अधिक 20 निजी सदस्य विधेयक पेश किए। श्रीनिवासन ने बताया, "राजस्थान से भाजपा सांसद मेघवाल ने सर्वाधिक 251 बहसों में शामिल होकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है और सदन में उनकी सौ फीसदी उपस्थिति रही है।" उन्होंने बताया, "तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद रामासुब्बू न केवल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रहे हैं बल्कि उन्होंने तीन श्रेणियों-प्रश्न+चर्चा+निजी विधेयक में अदसुल एवं गंगाराम के बाद तीसरा स्थान प्राप्त किया है।" श्रीनिवासन ने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-मद्रास) में आयोजित होने वाले अवार्ड सम्मेलन की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें