बिहार के कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के पैसे नहीं देने के कारण कथित रूप से अपने ही ससुर (पत्नी के पिता) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार छोटी चातर गांव निवासी बाबूलाल ऋषि का दामाद लक्ष्मण ऋषि ने शुक्रवार की रात शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी, जिसके लिए बाबूलाल ने मना कर दिया। इस दौरान दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई और दोनों के बीच झगड़े के दौरान दमाद ने ससुर (बाबूलाल) की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर, बीच बचाव करने गई सास को भी लक्ष्मण ने मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार आरोपी लक्ष्मण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें