बिहार में फूट रहा है सुशासन का भंडा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 अप्रैल 2012

बिहार में फूट रहा है सुशासन का भंडा


बिहार के नवादा जिले में एक मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों द्वारा बदला लेने की नीयत से मां और बेटी के बाल काटकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इस मामले के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

एसपी एस. लालदास ने बताया कि जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत बालुपुरवा गांव में दबंगों द्वारा शनिवार को नवल विश्वकर्मा की पत्नी मीरा देवी और पुत्री मुन्नी के बाल काटकर घुमाने का मामला सामने आया है। 

उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा के पुत्र राजेश कुमार द्वारा गांव के ही दबंग रामजी यादव की बेटी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए यादव के समर्थकों ने मां, बेटी को प्रताड़ित किया। इस मामले में पुलिस ने एक फौजी को गिरफ्तार किया है। 

लालदास ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के बयान पर यादव समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपी को छोड़कर अन्य लोग फरार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: