ऑपरेशन ब्रेक ऑक्टोपस शुरू. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 अप्रैल 2012

ऑपरेशन ब्रेक ऑक्टोपस शुरू.


माओवादियों के बिहार-झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ कमेटी में माओवादियों के खिलाफ इलाके में सुरक्षाबलों की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑक्टोपस के खिलाफ माओवादियों ने ऑपरेशन ब्रेक ऑक्टोपस शुरू किया है. उन्होंने कहा, ''लातेहार में पुलिस के हमले का हमने जवाब दिया जिसमे उनका एक जवान मारा गया. हमारे किसी साथी को एक खरोच तक नहीं आई है. पुलिस जो दावे पेश कर रही है वो सब झूठे है.'' 

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता  ने  कहा था कि पुलिस को करमडीह के जंगलों में माओवादियों के बड़े नेताओं के मौजूदगी की खबर मिलने के बाद उन्होंने उस इलाके में छापा मारा, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में कई माओवादी मारे गए थे.  पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि लातेहार के ये जंगल माओवादियों के छुपने के आखिरी बचे माकूल ठिकानों में से एक है. उनके मुताबिक पुलिस की कोशिश है कि इन जंगलों से माओवादियों को खदेड़ दिया जाए ताकि उनके लिए छुपने का कोई ठिकाना नहीं बचे.

लातेहार के मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि खोज अभियानों में माओवादियों का कोई शव तो नहीं मिला लेकिन जंगल में कई जगह खून बिखरे मिले. यह पहली बार है जब सुरक्षा बलों के जवान नारायणपुर जिले के अबूजमाड इलाके में घुस पाए. इस इलाके को माओवादियों का स्थानीय मुख्यालय माना जाता है. हालांकि माओवादी नेता मानस ने बीबीसी से बातचीत के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों पर इलाके के कई गांवो को तबाह करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि निर्दोष आम ग्रामीणों को माओवादियों के खिलाफ अभियान में गिरफ्तार किया जा रहा है.

बीते कुछ वर्षों में सेना और पुलिस के बड़े अभियानों के बाद माओवादी जमीन छोड़कर जंगलो की तरफ जाने को मजबूर हुए है और हिंसा के स्तर में गिरावट भी आई है. लेकिन सुरक्षाबलों पर छोटे-बड़े हमले अभी तक जारी है जिसमें हर साल सैकड़ों जवानों की जान चली जाती है.  

कोई टिप्पणी नहीं: