जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई-अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर बीती रात संदिग्ध आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि शहर के बाहरी इलाके हुमहमा में हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर गुरुवार रात 10 बजे यह धमाका हुआ।
शुरुआती जांच में पता चला कि यह एक ग्रेनेड हमला था लेकिन अधिकारियों के मुताबिक इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि जिस इलाके में धमाका हुआ उसके पास ही पुलिस मुख्यालय, राज्य सतर्कता संगठन का मुख्यालय और आईटीआई परिसर है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें