सुपौल (बिहार) में एक बस के सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात ये हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार बस में 75 से 80 मजदूर सवार थे जो कोरियापट्टी से सहरसा जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 पर जदिया गांव के समीप सड़क के किनारे बने गड्ढे में बस पलट गई जिससे आठ लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
रात में हुई इस दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया, अंधेरे के कारण बस के नीचे दबे यात्रियों को निकालने में काफी परेशानी हुई. सुपौल के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक आठ यात्रियों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां दो की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद बस का चालक और सहचालक फरार बताए जा रहे हैं.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें