प्रकाश करात बने तीसरी बार पार्टी प्रमुख. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 अप्रैल 2012

प्रकाश करात बने तीसरी बार पार्टी प्रमुख.


माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात लगातार तीसरी बार पार्टी के महासचिव चुन लिए गए हैं। माकपा की 20वीं कांग्रेस के समापन के दिन 64 साल के करात को पार्टी प्रमुख चुना गया। साल 2005 में नई दिल्ली में आयोजित पार्टी कांग्रेस में प्रकाश करात को पहली बार माकपा का महासचिव चुना गया था। करात को कोयंबतूर कांग्रेस के दौरान दूसरी बार पार्टी महासचिव चुना गया था। 
    
सभी राज्यों से आए करीब 700 प्रतिनिधियों ने पार्टी कांग्रेस में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में पश्चिम बंगाल और केरल में माकपा की हार के बारे में चर्चा की गई। सम्मेलन के दौरान 15 सदस्यीय पोलित ब्यूरो का भी चुनाव हुआ। 
    
केरल के वरिष्ठ माकपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन पोलित ब्यूरो में फिर से चुने जाने में नाकाम रहे जबकि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य एक बार फिर पोलित ब्यूरो के सदस्य चुन लिए गए। छह दिनों तक चली पार्टी कांग्रेस के समापन के मौके पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में करात ने नए पोलित ब्यूरो का ऐलान किया गया। पोलित ब्यूरो में जिन नए चेहरों को जगह मिली उनमें सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए के पद्मनाभन, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सूर्य कांत मिश्रा और केरल के पूर्व शिक्षा मंत्री एम ए बेबी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: