बिहार में शनिवार से दूध के दाम दो से तीन रुपये बढ़ा दिए गए हैं। इसके कारण पहले से महंगाई की मार झेल रही राज्य की जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) के एक अधिकारी ने बताया कि दुग्ध उत्पादन लागत में वृद्घि के कारण दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि हर तरह के दूध के दाम बढ़े हैं।
बिहार में सुधा काऊ दूध 27 रुपये की जगह अब 29 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं सुधा गोल्ड दूध अब 32 रुपये की जगह 35 रुपये प्रति लीटर हो गया है। सुधा शक्ति के लिए ग्राहकों को प्रति लीटर 29 की जगह 31 रुपये और टोंड दूध सुधा हेल्दी के लिए 26 की जगह 28 रुपये अदा करने होंगे।
अधिकारी ने कहा कि लगभग दो वर्षो के दौरान विभिन्न सुधा श्रेणी के दूध की कीमतों में साढ़े सात रुपये तक की वृद्घि हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि बिहार के पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ दिन पहले ही सुधा दूध की कीमतों में वृद्घि के संकेत दिये थे। उन्होंने कहा था कि अगर महंगाई इसी तरह बढ़ती गई तो कड़े फैसले लेने पड़ेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें