बिहार के सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कम्पनी के पांच वाहनों को फूंक दिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 20-25 सदस्यों ने हाजीपुर-छपरा मार्ग पर हल्दियाचोर गांव में मधुकॉन प्राइवेट लिमिटेड सड़क निर्माण कम्पनी के आधार शिविर पर धावा बोल दिया और वहां खड़े चार हाइवा ट्रक और एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया और वहां से फरार हो गए। उक्त कम्पनी हाजीपुर-छपरा मार्ग के फोरलेन के निर्माण कार्य में लगी है।
सारण के पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र रजक ने शनिवार को बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि घटना के पीछे नक्सलियों द्वारा कम्पनी से जबरन वसूली का मामला हो सकता है। मामले की एक प्राथमिकी उस क्षेत्र से सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें