रोहतास जिले के डेहरी थाना में सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता ने सरकारी अधिकारियों पर हमला करने का मामला दर्ज कराया है, तो सरकारी अधिकारियों ने उन पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता 60 वर्षीय नबी अहमद ने आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग की भूमि पर हो रहे अवैध खनन के विषय में सूचना मांगने पर अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर हमला कर दिया।
डेहरी के थाना प्रभारी जय कुमार ने गुरुवार को बताया कि अहमद द्वारा दर्ज प्राथमिकी में विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता के अलावा तीन ठेकेदारों को आरोपी बनाया है। उन्होंने बताया कि इधर, विभाग के अधिकारियों ने भी अहमद पर कार्यालय में घुसकर सरकारी कार्यो में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक मनु महराज ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें