प्रखण्ड अन्तर्गत बनवरिया पंचायत के सुगौली गॉव में गुरूवार केा दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के आयोजन का जायजा लेने पहँुचे अंचल अधिकारी अवध किशोर ठाकुर ने शिविर में मौजूद ग्रामिणो को संबोधित करते हुए कहा कि अब अंचल से संबंधीत कार्याे के लिए लोगो को अंचल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।शिविर का आयोजन कर के अंचल से जुड़े मामले और कार्यो का निष्पादन ऑन द स्पॉट करने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होने शिविर में उपस्थित कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश कहा कि कोताही बरतने वाले कर्मियो पर सख्ती बरती जायेगी। सीओ एके ठाकुर ने बताया कि शिविर के दौरान 78 मृत जमाबंदीदारो को चिन्हित कर सूचना जारी कर दी गयी है ।तथा उनके उत्तराधिकारियो को 20 व 21 जून को कार्यालय मंे मामले की सुनवाई के लिए तिथि तय की गयी है ।शिविर के दौरान करीब 75 दाखिल खारिज से संबंधित आवेदन मिले तथा सभी कार्याें को ससमय निष्पादन करने की दिशा में राजस्वकर्मियों व अंचलकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है । शिविर के दौरान अंचल निरिक्षक डॉ. चन्द्रशेखर तिवारी,राजस्वकर्मी भीखम प्रसाद,सतीश कुमार यादव और ज्ञानप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहें।
शिकारपर थाना अन्तर्गत जुड़ीमियां टोला के समीप पीपल के पेड़ के नीचे 75 वर्षीय एक वृद्ध की लाश संदिग्ध अवसथा में पायी गयी । ग्रामीणों की सूचना पर शिकारपूर पुलिस के एस आइ सीके राउत सदलबल घटनास्थल पर पहंुचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया । ग्रामीणो से पूछ ताछ के उपरान्त शव की पहचान नही हो पायी। शिकारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजने की कार्रवाई कर रही है ।इस बावत एएसपी चन्दन कुमार कुशवाहा ने बताया कि शव पर कहीं भी जख्म के निशान नही है और मौके पर मौजूद लोगो ने भी मृतक की पहचान नही की । आखिर मृत वृद्ध की मौत कैसे हुई और वह कहाँ का रहने वाला है यह सवाल लोगो की मस्तिष्क मे ं कौध रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शिकारपुर थाना के चतुर्भुजवा गांव में एक महिला के साथ बलात्कार के प्रयास का मामला सामने आया है।मिही जानकारी के अनुसार चतुर्भुजवा निवासी अरविन्द महतो की पत्नी गायत्री देवी 29 मई को शौच के लिए घर से निकली और वापस लौटने के दौरान उसी गांव के निवासी वाल्मिीकि साह सुनिल साह ने मुंह बंद कर एक घर में ले गये और बलात्कार का प्रयास किया जहां वो चिल्लाने लगी तो देवर दीपलाल महतो, साधु महतो के पहुंचने के पहले दोनो आरोपी गले के मंगल सूत्र तोड़ कर ले भागे जो सोने का था ।इस बाबत शिकारपुर पुलिस ने काण्डसंख्या 165/12 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें