रुपया अब तक के न्यूनतम स्तर पर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 मई 2012

रुपया अब तक के न्यूनतम स्तर पर.


रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी और खराब वैश्विक संकेतों की वजह से बाजारों का हौसला टूटा। सेंसेक्स 298 अंक गिरकर 16030 और निफ्टी 84 अंक गिरकर 4858 पर बंद हुए। 

पूंजी प्रवाह में बढ़ोतरी और यूरो क्षेत्र के संकट के बीच भारतीय शेयर बाजार आज चार महीने में पहली बार 16,000 के स्तर के नीचे चला गया था। साथ ही रुपया भी 54.46 के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।

रुपए की विनिमय दर में गिरावट के मद्देनजर आर्थिक वृद्धि में नरमी को लेकर चिंता से विदेशी फंडों द्वारा भारी बिकवाली के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स आज दोपहर के कारोबारी सत्र में 16,000 के न्यूनतम स्तर के नीचे चला गया। 12 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 16,000 के नीचे गया है। डालर के मुकाबले रुपए के न्यूनतम स्तर 54.46 पर पहुंचने के कारण बिकवाली का दबाव बना।   

कोई टिप्पणी नहीं: