येदियुरप्पा ने दी अग्रिम जमानत की अर्जी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 मई 2012

येदियुरप्पा ने दी अग्रिम जमानत की अर्जी.


सैकड़ों करोड़ रुपए के खनन घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई येदियुरप्पा को किसी भी समय गिरफ्तार कर सकती है। येदियुरप्पा के खिलाफ धारा 120 बी, 409, 13 और 7 के तहत केस दर्ज किया गया है। 

गिरफ्तारी से बचने के लिए येदियुरप्पा ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। सीबीआई ने बुधवार की सुबह खनन घोटाले में कथित भूमिका की जांच के लिए येदियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारी टीम येदियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों के बेंगलुरू और शिमोगा में स्थित घरों में कुछ दस्तावेजों की तलाशी कर रही है।

सीबीआई ने मंगलवार को येदियुरप्पा, उनके दो बेटों बीएस विजयेंद्र और बीएस राघवेंद्र, दामाद सोहन कुमार और खनन कारोबारी प्रवीण चंद्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था। राघवेंद्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा के सदस्य हैं। वह शिमोगा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। अधिकारी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की प्रति प्राप्त होने के बाद पांचों के खिलाफ हमने मंगलवार रात को मामला दर्ज किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: