खुद को टीम अन्ना का सदस्य बताने वाले एक शख्स ने रविवार को यहां रामदेव के अनशन के दौरान आत्मदाह करने की कोशिश की और उसने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
टीम अन्ना की टीशर्ट और अन्ना के नाम की टोपी पहने इस कार्यकर्ता ने जंतर मंतर के पास प्रदर्शन स्थल पर दोपहर करीब 12.15 बजे उस वक्त अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया, जिस समय रामदेव के एक करीबी सहयोगी काले धन पर बोल रहे थे।
युवक ने जोर-जोर से मांग की कि उसे बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा और हजारे और रामदेव उसकी बात सुनें लेकिन तब तक रामदेव समर्थक उसे वहां से ले गए। युवक ने इस दौरान टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर बात नहीं सुनने का और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। बाद में उसे पुलिस अपने साथ ले गई। इस बारे में केजरीवाल की प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी क्योंकि वह हजारे और रामदेव के साथ मंच पर थे।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें