बिहार में इंसेफलाइटिस से 13 बच्चों की मौत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जून 2012

बिहार में इंसेफलाइटिस से 13 बच्चों की मौत.


बिहार के मुजफ्फरपुर और गया जिले में पिछले एक सप्ताह के अंदर संदिग्ध इंसेफलाइटिस से 13 बच्चों की मौत हो गई है। शनिवार को मुजफ्फरपुर में दो और बच्चों की मौत हो गई।  

मुजफ्फरपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान जिले में 10 बच्चों की मौत हो चुकी है।  मुजफ्फरपुर के सिविल सजर्न डॉ. ज्ञानभूषण  के अनुसार शुक्रवार को पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) के वैज्ञानिकों का दल भी यहां आया था। इस दल ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती मरीजों का हाल पूछा और मरीजों के रक्त के नमूने लिए।

 सिविल सजर्न के मुताबिक इस बीमारी से पीड़ित 24 से अधिक मरीज मुजफ्फरपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। उधर, गया में भी पिछले एक सप्ताह के अंदर संदिग्ध इंसेफलाइटिस से तीन लोगों की मौत हुई है। गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमसीएच) के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ़ ए़क़े रवि कहते हैं कि यह बीमारी वायरस के संक्रमण से होती है। मरीजों को तेज बुखार होता है जिससे मस्तिष्क की नसें फट जाती हैं जिससे रोगी की मौत हो जाती है। वह कहते हैं कि यह बीमारी एक प्रकार के मच्छर के काटने से होती है। मच्छर पहले सुअर को काटते हैं और वही मच्छर फिर इंसान को काट लेते हैं जिससे इंसेफलाइटिस हो जाती है। उन्होंने बताया कि बच्चे इस बीमारी की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी मुजफ्फरपुर और गया जिले में इंसेफलाइटिस से 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी जिनमें ज्यादातर बच्चे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: