नए मुख्य चुनाव आयुक्त वीरावल्ली सुन्दरम संपत ने आज यहां चुनाव आयोग मुख्यालय में पदभार संभाल लिया। वह देश के १८वें मुख्य चुनाव आयुक्त है और अगला लोकसभा चुनाव उनकी देखरेख में होगा। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के १९७३ बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के अधिकारी है और उन्होंने एस वाई कुरैशी का स्थान लिया है जो कल ही सेवानिवृत हुये है। हालांकि संपत की औपचारिक नियुक्ति पिछले हफ्ते ही की गयी थी। उन्होंने आंध्र प्रदेश और दिल्ली में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
वर्ष २००९ में चुनाव आयुक्त बनाए जाने से पहले वह केन्द्र सरकार में ऊर्जा सचिव पद पर थे। संपत ६५ वर्ष की आयु पूरी होने तक जनवरी २०१५ तक इस पद पर रहेंगे। नये मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने आज कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जल्दी ही जारी हो जाएगी और देश में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने तथा आपराधिक पृष्ठभूमि के नेताओं और धन बल को चुनाव से रोकने के लिए कानून बनाने का निर्णय सरकार को लेना है। यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना कब जारी होगी, संपत ने कहा कि चुनाव आयोग का तत्काल काम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कराना है जो देश के सर्वोच्च पद हैं और उनका कार्यकाल क्रमश: २५ जुलाई तथा १८ अगस्त को समाप्त हो रहा है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें